
'स्वच्छता ही सेवा' के तहत जमशेदपुर के मानगो इलाके में साफ सफाई का काम किया गया. जिला उपायुक्त अमित कुमार खुद हाथों में झाड़ू लिए सफाई करते नजर आए. प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश भर में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. जगह जगह वृहद् पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर गली मुहल्लों को साफ किया जा रहा है. इसी के तहत जमशेदपुर के मानगो इलाके में व्यापक अभियान चलाया गया. इस अभियान में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, स्थानीय नेता,समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुए. सभी ने हाथों में झाड़ू लेकर क्षेत्र की सफाई की. साथ ही सभी को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. जिले के उपायुक्त ने कहा कि केवल अभियान के तहत सफाई हो तो काम नहीं चलेगा. लोगों को खुद इसके प्रति जागरूक होना होगा. तभी जाकर यह पूर्णतः सफल हो पायेगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xEeOez
0 comments: