
शेखपुरा के कसार गांव में स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयवर्धन का अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई जा रही है. गुरुवार शाम को वह बैंक के कामों को निपटारा करने के बाद बैंक से नालंदा अपने घर जा रहे थे. जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस संबंध में बैंक एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर बीके चौधरी ने कहा है कि पुलिस काम कर रही है लेकिन अपहरण की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. दूसरी तरफ एसपी दयाशंकर ने कहा कि परिजनों द्वारा मुकदमा नहीं किया गया है लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच चल रही है. इस पूरे मामले पर परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2y1QOC6
0 comments: