
झारखंड के गढ़वा जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शहर में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी सफाई अभियान चलाकर गलो-मोहल्लों को साफ किया. अभियान के तहत रामलला मंदिर में कमेटी के सदस्यों ने मंदिर परिसर में पसरे घास को हटाकर सफाई की. इस दौरान सूरत पांडे कॉलेज में भी विद्याद्थियों ने सफाई की. कॉलेज के छात्रों ने आस-पास की जगहों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखने की आपी की साथ ही कहा कि सफाई को खानापूर्ती नहीं बल्की सफाई की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए करें.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NN9kcq
0 comments: