
गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के तुरिम्बा सरना टोली गांव के समीप तीन हाथियों के आ जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद भरनो के थाना प्रभारी मंदीप उरांव भी गांव पहुंच गये हैं. वहीं वन विभाग को सूचना देने के तीन घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा है. मालूम हो कि करमा पूजा महोत्सव को लेकर इलाके के लोग काफी उत्साह में नाच गान कर रहे थे. लेकिन हाथियों के आ जाने के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. लोगों को आशंका है कि फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हाथियों का झुंड घरों को भी बर्बाद कर सकता है. वन विभाग की अनुपस्थिति में ग्रामीण अपने स्तर से हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QR8oSj
0 comments: