Thursday, February 28, 2019

VIDEO : नाली निर्माण ना होने से नाराज लोगों ने की लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा

चाईबासा के चक्रधरपुर नगर पार्षद क्षेत्र के पंप रोड के लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. इस मोहल्ले के लोग नाले के गंदे पानी घरों में घुसने से काफी परेशान हैं. इससे बीमारी की आशंका बनी रहती है. लोग लगातार नगर पार्षद, विधायक, सांसद से शिकायत कर इलाके में नाली बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई गंभीर नहीं नजर आया. सोमवार की रात बारिश के बाद इस मोहल्ले के लगभग हर घर में नालियों का गंदा पानी घुस गया. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्सा इस हद तक जा पहुंचा लोगों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दे दी. लोगों का कहना है कि 'जब भी चुनाव आता है. नेता वादा करते हैं और फिर चुनाव खत्म होते ही वादा भूल जाते है'. इस बार वे लोग किसी नेता को मुहहले में घुसने ही नहीं देंगे. लोगों का आरोप है की स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर नेता अधिकारी सिर्फ फोटो खिंचा रहे हैं. असली समस्या के समाधान के लिए सरकार की कोई पहल धरातल पर नजर नहीं आती. सभी जिम्मेदार लोग सिर्फ जनता को सपना दिखा रहे हैं और झूठे आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर हाथ झाड़ लेते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2T0QmBB

0 comments: