मेरठ के प्राइमरी स्कूल कमालपुर के बच्चों ने एबीसीडी की नई परिभाषा ही गढ़ दी है. वे ए फॉर एप्पल,बी फॉर ब्यॉय सी फॉर कैट और डी फॉर डॉग की बजाए, ए फॉर आर्मी, बी फॉर बोल्ड सी फॉर करेजियस और डी फॉर डेयरिंग पढ़ रहे हैं. ये बच्चे देश के वीर जवानों को नमन करते हुए सैल्यूट करते हुए जब अपनी एबीसीडी सुनाते हैं, तो कोई वाह किए बगैर रह ही नहीं सकता. इन बच्चों की टीचर यतिका पुंडीर लगातार बच्चों को इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती है. प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री ने भी कई बार शिक्षक यतिका पुंडिर के प्रयासों को सराहा है. आप भी सुनिए बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत ये अनोखी एबीसीडी...(उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IJ4xGE
Home
Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी
U.P
surgical strick 2.0 के बाद इस स्कूल में पढ़ाई जा रही है अनोखी 'abcd', ए-आर्मी, बी-बोल्ड
0 comments: