Sunday, November 18, 2018

छापामार कार्रवाई में ट्रक और गोदाम से लाखों की पॉलीथिन जब्त

टीम ने चास ट्रांसपोर्ट गली में एक ट्रक में पॉलीथिन होने की सूचना पर उसे पकड़ा और फिर उसे चास थाना के हवाले कर दिया. मामले में ट्रक मालिक को बुलाकर आगे की कारवाई की जा रही है. वहीं दूसरी बड़ी कारवाई चास स्थित साहू मार्केट में की गई. यहां शंभु एजेंसी में छापामारी कर भारी मात्रा से पॉलीथीन को जब्त किया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q0h3Ej

Related Posts:

0 comments: