
टीम ने चास ट्रांसपोर्ट गली में एक ट्रक में पॉलीथिन होने की सूचना पर उसे पकड़ा और फिर उसे चास थाना के हवाले कर दिया. मामले में ट्रक मालिक को बुलाकर आगे की कारवाई की जा रही है. वहीं दूसरी बड़ी कारवाई चास स्थित साहू मार्केट में की गई. यहां शंभु एजेंसी में छापामारी कर भारी मात्रा से पॉलीथीन को जब्त किया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q0h3Ej
0 comments: