Sunday, November 18, 2018

VIDEO: हंटरगंज की नजारत में आग से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज

चतरा के हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के नजारत शाखा में आग लग गई. शनिवार को आग लगने की इस घटना में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नजारत शाखा में रखी कुर्सी, टेबल, पर्दा व सहिया दीदी के बीज वितरण को लेकर रखी साड़ियां व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए. बीडीओ केके अग्रवाल के अनुसार कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है लेकिन उनके मुताबिक महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आंशिक क्षति ही पहुंची है. कार्यालय के नजारत शाखा में अचानक आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में कार्यालय कक्ष में लगे स्विच बोर्ड व बिजली के उपकरण भी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दस्तावेजों को कितना नुकसान हुआ है, इसका मुआयना किया जा रहा है. कुछ लोग इसे योजनाबद्ध तरीके से कार्यालय में घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि विकास योजनाओं में की गई हेराफेरी पर पर्दा डालने के उद्देश्य से कार्यालय में आग लगाई गई है, जिसे शॉर्ट सर्किट का नाम दिया जा रहा है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Ds8mvK

0 comments: