Sunday, November 18, 2018

VIDEO : जामताड़ा पहुंचे पारा शिक्षकों ने विधायक इरफान अंसारी को घेरा

रांची से लौट कर जामताड़ा पहुंचे पारा शिक्षकों ने विधायक इरफान अंसारी को उनके आवास में ही लगभग 4 घंटो तक घेर कर रखा. शनिवार को विधायक को घेरने वाले सभी पारा शिक्षकों के चेहरे पर सरकार की ओर से जारी लाठी चार्ज की कार्रवाई का असर दिख रहा था. मीडिया के पहल पर शिक्षकगण अंधेरा होने के बाद वापस लौटे. गुस्साए शिक्षकों को विधायक ने इस दौरान भरपूर तौर से समझाने की कोशिश की लेकिन शिक्षक कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. विधायक ने उन सब की बात सुनने के साथ ही कहा कि वह उनकी बात को फिर से बेहतर ढंग से सीएम के सामने रखने की बात कही. इस पर विधायक ने सरकार को छतीसगढ़ के तर्ज पर शिक्षकों को सम्मान करने का सुझाव भी दिया.विदित हो कि रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज ने सरकार के खिलाफ उनके गुस्से में आग में घी वाला काम किया है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q7mZvg

0 comments: