Sunday, November 18, 2018

VIDEO : धनबाद से लेकर लोहदरगा तक पारा शिक्षकों का गुस्सा फूटा

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पारा शिक्षकों ने शनिवरा को जमकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. रांची में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन पारा शिक्षकों पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज और मीडिया पर हुए हमले के विरोध में पारा शिक्षक काफी आक्रोशित दिखे. पारा शिक्षकों ने सरकार का पुतला भी जलाया और सरकार को उनकी मांग पूरी करने का आग्रह किया. साथ ही अपने साथियों को छोड़ने की भी मांग की. पारा शिक्षकों ने कहा रोटी मांगने पर यह सरकार लाठी देती है हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए.राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रांची में पारा शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज और जेल भेजने के विरोध में लोहरदगा में भी सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका गया. करीब छह सौ की संख्या में पारा शिक्षक नदिया प्लस टू उवि परिसर से जुलूस की शक्ल में सुभाष चौक तक पहुंचे. जहां सरकार विरोधी नारे लगाए गए फिर पुतला फूंका गया. पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा की सीएम के रवैये के विरोध में महिला पारा टीचर सामूहिक रुप से मुंडन कराने का काम करेंगी. साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक और सांसद के ऊपर क्षेत्रों में टमाटर और अंडे फेंक कर विरोध किया जाएगा. जगन्नाथपुर में कांग्रेस विधायक गीता कोडा ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया, इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और सीएम रघुवर दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक गीता कोडा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जगन्नाथपुर रैली भी निकाली.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DtWRE7

Related Posts:

0 comments: