Sunday, November 18, 2018

VIDEO : सरकार पर जमकर बरसे सांसद विजय हांसदा, सरायकेला व पाकुड़ में पुतला फूंका

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर समान काम समान वेतन और स्थायीकरण के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों पर राजधानी रांची में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में जहां झारखंड के सभी पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं इन पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार को साफ तौर पर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उनका आंदोलन आगे तब-तक जारी रहेगा जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती. इसी क्रम में शनिवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया लाल बिल्डींग चौक पर गम्हरिया प्रखंड के पारा शिक्षकों ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका औऱ विरोध में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उधर पाकुड़ के पाकुड़िया में सांसद विजय हांसदा ने सीएम का पुतला फुंका. पारा शिक्षकों ने जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में नारे लगाये और बीते स्थापना दिवस पर पारा शिक्षक पर हुए लाठी चार्ज का विरोध किया.प्रदर्शनकारी पारा शिक्षक को जेल भेजने, बर्खास्त करने को लेकर विरोध कर रहे थे. सांसद विजय हांसदा ने पारा शिक्षक को न्याय दिलाने की भरोसा दिलवाया और सरकार पर जमकर बरसे.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q7rXIe

Related Posts:

0 comments: