Wednesday, September 5, 2018

इजराइल से कम पानी में बेहतर खेती के गुर सीख कर आए गुमला के रंजीत प्रसाद

झारखंड सरकार की पहल के बाद राज्य के विभिन्न जिलों से एक-एक किसान अभी हाल ही में इजराइल के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने वहां पर हो रहे कृषि की उन्नत तकनीक का ना केवल अवलोकन किया बल्कि काफी कुछ सीखा भी. झारखंड से गई किसानों की टीम में गुमला जिला के किसान रंजीत प्रसाद भी शामिल थे.वह अब वहां से सीखे गुर स्थानीय किसानों को दे रहे हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Q8NmhA

Related Posts:

0 comments: