
शहर में 'मां अगले बरस तुम फिर आना' ... के जयकारों के साथ मां की विदाई देने का सिलसिला शुरु हो गया. बोकारो के सेक्टर वन सी स्थित दुर्गा बाड़ी में बंगाली समुदाय के महिलाओं के साथ अन्य पूजा करने आयी महिलाओं ने मां की पूजा के बाद सिंदूर से एक दूसरे को लगाकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना की. महिलाओं का कहना है कि जब मां आती है तो काफी खुशी होती लेकिन जाने का गम तो होता ही है.लेकिन अगले बरस फिर तुम उसी उल्लास के साथ आना, यह कामना करते हुए हम मां को विदा करते है. कहा कि बुराई पर अगर विजय प्राप्त कर ले तो फिर सभी समास्या का समाधाम हो जाएगा और इसके लिए अपने अंदर झांकने की जरुरत है. वहीं काली बाड़ी, बंग भारती और चक्की मोड़ पर मां की विदाई को लेकर महिलाओं ने सिंदूर की होली खेलकर मां के आर्शीवाद को एक दूसरे के बीच बांटा. इन तमाम महिलाओं के साथ उनके परिवार भी इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NNPGbr
0 comments: