
हजारीबाग में दशहरा की धूम हर और देखी गई. लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया. कई जगहों पर मां दुर्गा के विसर्जन के लिए प्रतिमा सड़कों पर आ गगई. लोग प्रतिमा के साथ झूमते गाते मां के विसर्जन में जुटे ह कई जगहों पर विसर्जन में भारी संख्या में महिलाएं मां की प्रतिमा के पीछे पीछे झूमते गाते नाचते देखी गई. दुर्गा पूजा में सिंदूर खेलने का भी एक अपना अलग महत्व है. यह परंपरा लगभग सभी दुर्गा मंडप में देखी जाती है लेकिन बंगाली समाज में इसकी एक अपनी महत्ता है. यहां सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर ना सिर्फ दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देती हैं बल्कि मां दुर्गा से भी अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्राप्त करती है. हजारीबाग के बंगाली दुर्गा मंडप में आज महिलाएं सिंदूर एक दूसरे को लगाती देखी गई और उत्साहित नजर आई .महिलाओं की माने तो मां दुर्गा जैसे अखंड सौभाग्यवती रही हैं उसी तरह 9 दिनों तक पृथ्वी लोक पर आकर जिस प्रकार से सबको अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.आज जब जाने का दिन है तो मां से यह आशीर्वाद मांग रहे हैं कि हम भी अखंड सौभाग्यवती रहे.माँ तुम को खुशी-खुशी विदा कर रहे हैं अगले वर्ष इसी तरह ढेर सारी खुशियाँ लेकर फिर आना.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yPfA9e
0 comments: