
रांची के एचईसी परिसर स्थित शालीमार बाज़ार के मैदान में असत्य पर सत्य के विजय का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाते हुए रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर एचईसी के सीएमडी ने रावण के पुतले को आग लगाई. इस दौरान मनमोहक आतिशबाजी भी देखने को मिली. सीएमडी ने बताया कि लंबे अर्से से यह परंपरा एचईसी परिसर में आयोजित की जा रही है. वहीं उन्होंने देश और प्रदेश की कामना करते हुए सभी को विजय दशमी की शुभकामना दीं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और जब रावण का दहन हुआ तो जय श्रीराम के नारे लगाए गए. इस अवसर पर आसपास के इलाके में मेले का माहौल रहा और चाट पकौड़ी वालों से लेकर गुब्बारे-खिलौने वालों की जमकर बिक्री की.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2yPeH0o
0 comments: