
जीआरपी चितरंजन ने 22643 अप एर्नाकुलम पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जेनरल कोच से 6 किलो गांजा बरामद किया है. इसे एक किलो के अनुपात में 6 पैकेट में रखा गया था. यह गांजा लगभग 10 साल पुराना बताया जा रहा है. गांजा की कीमत लोकल बाजार में डेढ़ लाख रुपयों से अधिक आंकी जा रही है. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अऩुसार इसे बिहार के विभिन्न भागों में खपाने के लिए भेजा जा रहा था. इसके लिए संगठित गिरोह तस्करी के लिए रेल मार्ग को लगातार अपना रहा है. बता दें कि इसके पहले भी चितरंजन जीआरपी ने 100 किलो भांग बरामद किया था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MAdbsG
0 comments: