Friday, August 31, 2018

VIDEO: सीबीआई ने सील बंद ऑफिस खोल जब्त किए कागजात

धनबाद चिरकुंडा सरसा पहाड़ी के दो नन बैंकिंग कंपनी शारदा ग्रुप ऑफ कंपनी और विश्वमित्र इंडिया परिवार के ऑफिस में रांची से सीबीआई की टीम पहुंची. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से ये दोनों ऑफिस कोर्ट के आदेश के बाद से सील किए हुए थे. आज बुधवार को रांची सीबीआई की टीम दोनों नन बैंकिंग कंपनियों के सील किए ऑफिस को खोल वहां मौजूद महत्वपूर्ण कागजात समेत सारा सामान जब्त कर ले गई. वहीं ऑफिस के मकान मालिक को ऑफिस की चाबी सुपुर्द कर दी गई. बताया जाता है कि मकान मालिक की अपील पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PburBa

Related Posts:

0 comments: