
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' की स्टार कास्ट गुरुवार को पटना स्थित न्यूज 18 स्टूडियो पहुंची और फिल्म के बारे में विस्तार से बातचीत की. मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली संघर्ष पहली भोजपुरी फिल्म है. स्टार कास्ट इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म की अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि मेरे लिए यह बेहद चाइलेंजिंग फिल्म थी. इस फिल्म में रोल कर मैंने जाना कि मां बनना कितना चाइलेंजिंग काम है. मां बनने का अनुभव बहुत अच्छा होता है. मां बनकर मुझे एहसास हुआ कि बच्चों के लिए मां कितना स्ट्रगल करती है. मैंने भी मां को बहुत तंग किया है, मगर वो हर बार मुझे माफ कर देती थी. इस चीज को मैं संघर्ष फिल्म कर समझ पायी. यह फिल्म बेटी के बारे में है और पूरी तरह से सामाजिक पारिवारिक इंटरटेनिंग मूवी है. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘संघर्ष’ अपनी भाषा को अच्छे ढंग से दिखाने की एक कोशिश है. इसको लेकर हमने बहुत सारे डिस्कशन किए. फिल्म की बारिकियों पर हमने खूब ध्यान दिया, तब जाकर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NwNrd1
0 comments: