रांची के धुर्वा के सेक्टर-4 में पिछले कई महीने से घर में बंद एक विधवा महिला को राज्य महिला आयोग की टीम ने आजाद कराया. पीड़ित महिला ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ना ठीक कपड़ा और ना ही खाना दिया जाता था. 7 साल के बेटे से भी उसे अलग कर दिया गया. बतौर महिला उसे पता नहीं है कि उसका बेटा कहां है. आयोग की टीम ने सास और ननद को जमकर फटकार लगाई. अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि महिला अपने हक और बच्चे को वापस लौटाने की गुहार लगाई है. ससुरालवालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता को आयोग की टीम अपने साथ ले गई.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N2bOlQ
0 comments: