बोकारो में मृत कर्मचारी आश्रित संघ के बैनर तले आश्रितों का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह एक बार फिर शुरू हो गया है. बीएसएल ऑफिस के सामने टूटेन गार्डेन में आश्रित जल सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रहियों ने नियोजन की मांग को लेकर बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पूर्व भी कई बार संघ के सदस्य आंदोलन व जल सत्याग्रह कर चुके हैं. हर बार जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त कराया गया. लेकिन इस बार का सत्याग्रह आर-पार की लड़ाई जैसा है. संघ के सदस्यों का कहना है कि बीएसएल प्रबंधन ने 295 युवाओं को वर्ष 2013 में अप्रेंटिस की ट्रेनिंग दी थी, लेकिन अबतक उनको नौकरी में बहाल नहीं किया गया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N28Ldo
Home
Jharkhand
Latest News झारखंड News18 हिंदी
VIDEO: BSL के खिलाफ आश्रितों का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू
0 comments: