झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला कस्बे में लुप्त हो रही जाति की एक महिला के साथ दुष्कर्म और अमानवीयता का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक सबर जाति की इस महिला का आरोप है कि आरोपी जबरन में उसके घर में घुसा और उसके व उसकी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की. फिर आरोपी ने पीड़िता को नग्न करते हुए घसीटा और जंगल तक घसीटकर ले जाने के बाद दुष्कर्म को अंजाम दिया. अब पीड़िता भाषाई समस्याओं के साथ अपनी गुहार लेकर जमशेदपुर में उच्च अधिकारियों के पास पहुंची है. देखें तफ्तीश.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Sah2LV
Home
Jharkhand
Latest News झारखंड News18 हिंदी
VIDEO- घाटशिला: सबर महिला को नग्न कर जंगल तक घसीटा, फिर दुष्कर्म किया
0 comments: