Monday, December 31, 2018

10 करोड़ की लागत से बने जल मीनार से होगी 15 हजार ग्रामीणों को जलापूर्ति

पश्चिम सिंहभूम जिला में भौगोलिक स्थिति जंगल और पहाड़ों से घिरा है. इसलिए यहां पानी की बेहद किल्लत है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर तरफ पानी को लेकर त्राहिमाम मचा है. पहाडी इलाकों में तो कई किलोमीटर दूर चल कर पानी लाने को मजबूर होते हैं. खनन इलाका सारंडा में तो लोग लाल पानी पीने को मजबूर हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2BN3rTF

0 comments: