Tuesday, November 2, 2021

PM नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले CM उद्धव ठाकरे बोले- 30 नवंबर तक महाराष्ट्र की पूरी आबादी का हो टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड टीकाकरण को लेकर हो रहा काम की समीक्षा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री इस बैठक में कम टीकाकरण वाले राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए डिविजनल कमिश्नर्स, कलेक्टर के साथ तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. राज्य की मशीनरी भी ऐसे टीकों को रिकॉर्ड स्तर पर ले जाने के लिए पहले से ही प्रक्रिया कर रही है. सीएम उद्धव के एक संदेश में कहा गया कि, भले ही कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन नागरिकों को इस बात के लिए जागरुक रहना चाहिए कि वायरस अभी भी गया नहीं है. इसके साथ ही लोगों को जागरुक बनाने के लिए अभियान चलाए जाने की जरूरत है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3bFRxx2

Related Posts:

0 comments: