Tuesday, November 2, 2021

हिमाचल उपचुनाव: 18 उम्मीदवारों में से BJP की नीलम सरैइक सहित 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

Jubbal Kotkhai by elections Results: शिमला जिले की जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस 6293 वोटों से जीती. रोहित ठाकुर (कांग्रेस) को 29955, नीलम सरैईक (भाजपा) को 2644, चेतन सिंह बरागटा (निर्दलीय) को 23662 वोट मिले हैं. रोहित यहां से तीसरी बार विधायक बने हैं. वह 2012 में यहां से विधायक चुने गए थे. 2017 में भाजपा के नरेंद्र बरागटा यहां से चुनाव जीते थे. उनके बेटे चेतन ने अब आजाद यहां से चुनाव लड़ा. हालांकि, वह जीत नहीं पाए, लेकिन दूसरे नंबर पर रहे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3nPsH3H

0 comments: