Saturday, November 27, 2021

भारत में इस जगह बन रहा रेल ब्रिज का दुनिया का सबसे ऊंचा खंभा, जानिये क्‍यों है खास

Indian Railway in Manipur: इससे पहले रेलवे ब्रिज का सबसे ऊंचा खंभा यूरोप के मोटिनेगरो के माला-रिजेका वायडक्‍ट में था. इसकी ऊंचाई 139 मीटर है. प्रोजेक्‍ट के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा का कहना है कि मणिपुर में इस प्रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद 111 किमी की दूरी को 2 से ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा. वहीं जिरिबम से इम्‍फाल की दूरी 220 किमी है. इसे 10 से 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3E04q1R

0 comments: