Sunday, November 28, 2021

पुण्यतिथि : टाटा ग्रुप को 14 से 90 कंपनियों तक पहुंचाया था जेआरडी ने

Death Anniversary of JRD Tata : देश के औद्योगिक क्षेत्र को नई ऊचाइयां देने में खास भूमिका निभाने वाले जेआरडी टाटा की आज पुण्यतिथि है. 29 नवंबर 1993 को जिनेवा (Geneva)में उनका निधन हो गया. वह फ्रांस (France) में पैदा हुए थे. शुरुआत में वह फ्रांस के नागरिक थे फिर भारतीय नागरिक बने. उनके जमाने में अगर टाटा की सभी कंपनियों ने ऊंची छलांग लगाईं और इस ग्रुप का विस्तार हुआ तो उस समय देश ने औद्योगिक तौर पर उनकी भूमिका से खास प्रेरणा ली.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/32uDSaT

0 comments: