Monday, November 29, 2021

Karnataka covid guidelines: RT-PCR निगेटिव होने के बाद भी 7 दिन क्वांरटीन रहेंगे कर्नाटक आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री

Karnataka covid guidelines: वहीं बेंगलुरू ग्रामीण जिला स्वास्थ्य अधिकारी टिपेस्वामी ने कहा कि 598 यात्रियों की निगरानी जारी है. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 257 नए मरीज़ मिले तथा पांच और संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कुल मामले 29,95,857 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 38,203 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 205 और मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,50,747 हो गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3D8jRDA

0 comments: