Friday, November 19, 2021

Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर 32 पंजाब जत्थे बंदी आज तय करेंगे आगे की रणनीति, MSP पर चर्चा संभव

Three Farm Laws Repeal: एसकेएम ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. मोर्चा की तरफ से बयान जारी किया गया, 'एसकेएम इस फैसले का स्वागत करता है और संसदीय प्रक्रिया के जरिए घोषणा के प्रभाव में आने का इंतजार करेगा. अगर ऐसा होता है, तो यह भारत में एक साल के संघर्ष के लिए ऐतिहासिक जीत होगी.' किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 29 नवंबर का इंतजार करेंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3HzO81T

0 comments: