Sunday, November 7, 2021

अस्पताल में लगी आग पर शिवसेना ने 'सामना' में अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- कब रुकेंगे हादसे?

शिवसेना (Shiv Sena) ने सामना (Saamana) के जरिए कहा, अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला बिल्कुल भी नहीं रुक रहा है. सिर्फ आग लगने के कारण ढूंढ़ना और पिछली आग के पन्नों को आगे बढ़ाना, ऐसा ही सालों साल से चला आ रहा है. मौत जलने से हुई या दम घुटने से, इसकी जांच अवश्य करें. लेकिन मौत अस्पताल में आग लगने के कारण ही हुई और जनता की रक्षा, सुरक्षा करना किसी भी सरकार का कर्तव्य होता है. महाराष्ट्र की नगर-गोंदिया जैसी घटनाओं से स्वास्थ्य प्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं. सरकार अब सिर्फ आंसू न बहाए, ऐसा बार-बार न हो, इसके लिए कौन-से ठोस कदम उठाएगी, सिर्फ इतना बताए!

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3o4DBTj

Related Posts:

0 comments: