Sunday, November 7, 2021

2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या, NCRB के आंकड़ों से खुलासा

NCRB Reports More Suicides Among Businessmen Than Farmers: आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में 11,716 बिजनेसमैन ने आत्महत्या की, जबकि इसी साल 10,677 किसानों ने आत्महत्या की. इन 11 हजार से ज्यादा आत्महत्या के मामलों में 4,356 मामले व्यापारियों के थे, वहीं 4,226 मामले वेंडर्स के थे. वहीं अन्य मामले 'दूसरे बिजनेस' से जुड़े हुए हैं. दरअसल एनसीआरबी ने इन तीन कैटेगिरी को ही बिजनेस समुदाय से जुड़े मामलों को दर्ज करते हुए रेखांकित किया है. 2019 से तुलना करें तो बिजनेस समुदाय में 2020 में आत्महत्या के मामलों में 29 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. व्यापारी लोगों में आत्महत्या के मामलों में 2019 (2906) के मुकाबले 2020 (4356) में 49.9 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3kdsndS

0 comments: