Thursday, November 4, 2021

गजब! केरल में शख्स ने ऑर्डर किया पाउच, अमेजन ने पहुंचा दिया पासपोर्ट

Online Shopping Incident: केरल के वायनाड जिले में स्थित कनियमबेटा गांव के मिथुन बाबू ने 30 अक्टूबर को अमेजन पर पासपोर्ट पाउच का ऑर्डर दिया था. दो दिनों बाद यानी 1 नवंबर को उन्हें प्रोडक्ट की डिलीवरी मिली, जिसमें अंदर एक ओरिजिनल पासपोर्ट रखा हुआ था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, 'पहली बार में मुझे लगा कि यह नकली पासपोर्ट है. हालांकि, करीब से जांच के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे एक ओरिजिनिल पासपोर्ट मिल गया है, जो त्रिसूर के रहने वाले शख्स का था.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3bGn8yO

Related Posts:

0 comments: