Thursday, November 4, 2021

Fastag News: एक्‍सीडेंट होने के बाद फास्‍टैग गाड़ी पर लगा न छोड़ें, जानें क्‍या करना चाहिए?

Fastag News: नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार (National Highway Authority of India Highway) फास्‍टैग हटाना दो कारणों से जरूरी होता है. पहला फास्‍टैग में एक छोटी सी चिप पड़ी होती है. ग्‍लास टूटने या फिर दरार होने के बाद फास्‍टैग में लगी चिप डैमेज हो सकती है. हालांकि ऊपर से देखने में फास्‍टैग ठीक लगता है, लेकिन टोल में चिप काम नहीं करेगी. ऐसे में आपका वाहन बगैर फास्‍टैग के माना जाएगा और वाहन चालक को पेनाल्‍टी भी देनी पड़ सकती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3D2ljbL

0 comments: