
झारखंड में कोल्हान के चाईबासा-चक्रधरपुर सहित इलाकों में इन दिनों क्रिसमस और नए साल का जश्न का धूम मचा है. मिशनरी के स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों के बीच जहां क्रिसमस का जश्न हर जगह मनाया गया है, तो वहीं कोल्हान के युवा नए साल की मस्ती में गीत-संगीत पर झूम रहे हैं. चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल में एक ऐसे ही कार्यक्रम में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने सांता कूज के साथ कैरोल गीत पर खूब मस्ती की, सांता कुज ने भी प्रभु मसीह के जन्म पर बच्चों के साथ खूब डांस किया. लाल और हरे रंग लिबास में स्कूली बच्चे बेहद ही खूबसूरत दिखे, वहीं दूसरी तरफ युवाओं में खासतौर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं पर नए साल के जश्न का खुमार पूरी तरह चढ़ा हुआ है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2BBimjK
0 comments: