
झारखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध मे आज धनबाद का झरिया बाजार बंद रहेगा. दरअसल धनबाद जिला प्रशासन ने झरिया के गांधी रोड से हड़िया पट्टी तक करीब 200 दुकानदारों को पिछले दिनों नोटिस भेजा है साथ कुछ दुकानों को हटाया भी है. झरिया सीओ केदार केदारनाथ सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बाद झरिया के लोगो मे आक्रोश है और झरिया से धनबाद के बीच व्यापारियों द्वारा सोमवार को आक्रोश रैली निकाली जाएगी. दुकानदारों का कहना है अवैध कब्जा हटाने के नाम पर प्रशासन मनमानी पर उतर आया हैं, आज झरिया के व्यवसायी पैदल मार्च करके धनबाद उपायुक्त कार्यालय में आकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2QNOyuO
0 comments: