
झारखंड के जमशेदपुर में फ्लावर शो का आयोजन किया गया है, इस फ्लावर शो का आयोजन बिष्टुपुर गोपाल मैदान में किया गया , जहां बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की, फूलों के साथ साथ बड़े पौधों को छोटे छोटे गमलों में देख लोग काफी आकर्षित हो रहें है. बता दें कि इन पौद्यों को बोनसाई के नाम से जाना जाता है. बोनसाई पौधों को जानकार ने बताया कि इन पौधों को छोटी प्लेट्स में रखा जाता है. इस पौधे को जापान ने इजाद किया था लेकिन चीन ने इसे आर्ट का फोर्म दिया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2SkLYJ8
0 comments: