
झारखंड में वन्य जीवों को मारकर उनके अंगों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजधानी रांची में कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार से बीते शनिवार को पुलिस ने वन विभाग और दिल्ली की एक एनजीओ की मदद से दुर्लभ जीव-जंतुओं के अंग बरामद किए हैं. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि इन दुर्लभ जीव-जंतुओं के अंग में कछुए के कुछ अंग के अलावा उल्लू के नाखून, सांप के दांत, सांप की आंख, हाथी के छोटे दांत और गोह के खाल आदि शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अपर बाजार के गुप्ता स्टोर और मोररका स्टोर में यह सारा कुछ पिछले कई सालों से बिक रहा था. बता दें कि जानकारी होने पर मेनका गांधी द्वारा संचालित एनजीओ की टीम ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. इस मामले में नामजद आरोपी विश्वनाथ मोररका और विजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NNUxxb
0 comments: