Monday, September 17, 2018

VIDEO: कोलकाता-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन अब विद्यासागर स्टेशन पर भी रुकेगी

शनिवार से कोलकाता-जसीडीह- 53139/53140 पैसेंजर ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पर रुकने लगी. इस गाड़ी के ठहराव के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे से अनुरोध किया था. उनके प्रयास से प्रायोगिक तौर पर सवारी गाड़ी 6 महीनों के लिए यहां रुकेगी. इसे गोड्डा सांसद ने लाल झंडी दिखाकर पहली दफा रोका और कृषि मंत्री रणधीर सिंह और आसनसोल के डीआरएम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया. गोड्डा सासंद ने कसियांटाड़ चित्तरा के प्रस्तावित रेल मार्ग को बासुकीनाथ तक बढ़ाने की भी जानकारी दी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NJKEAC

0 comments: