
गढ़वा जिले के नगरउंटारी रेलवे स्टेशन का नाम सरकार द्वारा बंशीधर नगर किए जाने से स्थानीय निवासी काफी खुश हैं. स्थानीय जनता सरकार के इस निर्णय के प्रति उत्साहित है क्योंकि नगरउंटारी की पहचान ही बाबा बंशीधर के नाम से है. गढ़वा के श्री बंशीधार राधिका जी के मंदिर में 200 साल पुरानी राधा-कृष्ण की प्रतिमा है. ये प्रतिमाएं शुद्ध 32 मन सोने से बनाई गई हैं. इसी कारण 2017 में जब झारखंड सरकार द्वारा बंशीधर महोत्सव मनाया जा रहा था तब स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्टेज से नगरउंटारी को बंशीधर नगर किए जाने की घोषणा की थी. तब से लोग इसका इंतजार कर रहे थे. आज जब लोगों की मांग पर सरकार द्वारा मुहर लगाई गई है तो लोग धूमधाम से उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी मना रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N9SaEG
0 comments: