
चतरा जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत डीसी जितेन्द्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने अधिकारियों सहित आम लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. इसके बाद सड़कों पर से कूङ़े-कचरों को हटाने का सिलसिला शुरू हुआ. इस मौके पर चतरा के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ आम लोग भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. चतरा जिला मुख्यालय के जतराहीबाग मुहल्ले से यह अभियान शुरू किया गया. इस मौके पर जिला के अधिकारियों ने पूरे बाजार में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया. इसका मकसद है कि स्वच्छता अभियान हर जगह चले ताकि सुंदर एवं स्वच्छ चतरा का निर्माण हो सके.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NfRUF1
0 comments: