
जैन धर्मावलंबियों का खास पर्युषण क्षमा याचना पर्व आज मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी के दिगंबर जैन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जैन धर्मावलंबियों द्वारा पशु-पक्षी, जीव जंतु सभी से जाने अनजाने में बोले गए कटु वचन के अपराध के लिए क्षमा मांगी गई. श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के विमल दशानी ने कहा कि पर्युषण पर्व में 8 दिन की तपस्या की जाती है. उपवास भी किया जाता है. उपवास एक दिन से लेकर महीना भर तक भी किया जाता है. इसे क्षमा याचना का पर्व भी कहा जाता है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QyB6Hq
0 comments: