
बच्चे इंटरनेट की दुनिया में खूब गोते लगाते हैं. बड़े उनको नियंत्रित नहीं कर पाते क्योंकि तकनीकी ज्ञान में वे अपने बड़ों से भी आगे हैं. ऐसे में कई बार बच्चे साइबर क्राइम के भी शिकार हो जाते हैं. इंटरनेट के खतरों से बचते हुए कैसे उसका सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है उसको लेकर कल्पवृक्ष फाउंडेशन और साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से जमशेदपुर के स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन चल रहा है. बच्चों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. उन्हें ये भी बताया जा रहा है कि अगर किसी खतरे में पड़ गए तो कहां और कैसे रिपोर्ट करें. इसी कड़ी में बुधवार को बिष्टुपुर नरभेराम हंसराज स्कूल में इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. गुरुवार को किसी सरकारी स्कूल में भी इसका आयोजन किया जाएगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MRxjSw
0 comments: