
डाल्टेनगंज में पिछले दो माह से बिजली की समस्या से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. डाल्टेनगंज शहर हो या ग्रामीण इलाका सभी जगह बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. विभाग के अधिकारी कहते हैं कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. इसी वजह से बिजली आपूर्ति बंद की जाती है. बता दें कि डाल्टेनगंज शहर में महज 5 से 6 घंटे तक ही बिजली मिल रही है. लोड शेडिंग के नाम पर शहर को तीन भागों में बांटा गया है जहां बारी-बारी से बिजली दी जाती है. बिजली किसी इलाके में पांच घंटे तो किसी इलाके में चार घंटे दी जाती है. इतना ही नहीं शहर में कब बिजली गुल हो जायेगी इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. डाल्टेनगंज शहर वासियों की मानें तो बिजली की घोर संकट है. बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2pkNNJp
0 comments: