
किसानों को मजबूत करने के साथ साथ तमाम तरह की बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार का प्रयास जारी है. इसी उद्देश्य से बुधवार को सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह हजारीबाग पहुंचे जहां उन्होंने सहकारी विभाग के नए भवन और सहकारी बैंक के नए एटीएम का उद्घाटन किया. इस मौके पर किसानों के बीच केसीसी रुपे कार्ड और पीओएस मशीन का भी वितरण किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों को हर प्रकार से सुविधा देने के लिए तैयार है. इसी उद्देश्य से इस भवन का भी निर्माण किया गया है. कृषि मंत्री ने लैम्पस पैक्स को मजबूत करने की भी बात कही. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी पंचायतों में अपना पैक्स भवन हो. इसके साथ साथ कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है जो किसानों के लिए लाभप्रद साबित होगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2pkOx19
0 comments: