Thursday, December 6, 2018

VIDEO: CRPF जवान ने कहा, 'मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध है इसलिए थानेदार मुझे पीटता है'

सीआरपीएफ के एक जवान ने रांची के एक थानेदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित जवान फिलहाल रिम्स में भर्ती है और चल फिर भी नहीं पा रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान का नाम पवन मुंडा है. पवन मुंडा के मुताबिक उसकी पत्नी और लापुंग थाना प्रभारी के बीच अवैध संबंध हैं और इसी वजह थानेदार अक्सर उसकी पिटाई करता है. पवन की माने तो छुट्टी में वह लापुंग स्थित अपने घर आया हुआ था. उसी दौरान लापुंग थाने की पुलिस उसे उठा ले गई और थाने में तीन दिन रखकर उनकी जमकर पिटाई की. पवन सेम्बो कैम्प में पदस्थ हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2E446D1

0 comments: