
झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और जापानी कंपनी यामहा ऑटोमोबाइल कंपनी के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में एक एमऔयू पर हस्ताक्षर किया गया है. इस मौके पर सचिव राजेश शर्मा, मिशन डायरेक्टर शशि रंजन और यामहा कंपनी के भारत स्थित एमडी टाडा योकिहेको भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इसके तहत यामहा अपनी नोएडा स्थित फैक्ट्री में झारखंड के लगभग 400 आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देगी. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. यह ट्रेनिंग पांच साल तक होगी. बिहार,यूपी के बाद झारखंड तीसरा राज्य है, जिसने यह एमऔयू पर हस्ताक्षर किया है. (राजेश की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MUHaXw
0 comments: