Sunday, September 23, 2018

VIDEO: 'आयुष्मान योजना': झारखंड में 57 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ- सीएम

‌विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना 'आयुष्मान भारत योजना' 23 सितंबर को लांच हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से इस योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस योजना के लांचिंग कार्यक्रम के लिए झारखंड की सरकार ने बहुत मेहनत की है. झारखंड में रहने वाले 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सीएम रघुवर दास इसके लिए काफी संवेदनशील रहे हैं और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना पर सीएम रघुवर दास ने न्यूज 18 के साथ अपने विचार शेयर किये. सीएम ने खुलकर इस विषय में बात की. रांची संवाददाता राजेश कुमार ने उनसे योजना के विभिन्न पक्षों के संबंध में चर्चा की. इस योजना के दायरे से बाहर राज्य के 11 लाख परिवारों के लिए भी सरकार विचार कर रही है. पेश है सीएम के साक्षात्कार के मुख्य अंश.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O3dHPR

Related Posts:

0 comments: