
पलामू में सांसद आदर्श ग्राम किशुनपुर में सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय राम शनिवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. विद्यालय में उनकी हरकतों से शिक्षकों के साथ साथ ग्रामीणों में भी नाराजगी देखने को मिली. बता दें कि ये सांसद आदर्श ग्राम का विद्यालय है. जब स्कूल के प्रधानाध्यापक ही नशा करेंगे तो यहां स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों को नैतिकता की शिक्षा कौन देगा. प्रधानाध्यापक को इस हालत में देख एक स्थानीय ने कहा कि उनकी हालत ऐसी थी कि वे स्कूल की सीढ़ी भी नहीं चढ़ पा रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक के इस तरह की हरकत से छात्रों पर इसका बुरा असर पड़ना तय है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MTNhvk
0 comments: