
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में लगी आग से बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग की वजह से बिल्डिंग में रह रहे लोग घरों से निकल सड़क पर आ गए. आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में जुट गई. आग की लपटों की वजह से फ्लैट का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. बता दें कि जिस फ्लैट में आग लगी उस समय वहां निवास कर रहे लोग बाहर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CQEgDh
0 comments: