
हजारीबाग में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना क्षेत्र के कोयल नदी के समीप एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के पाउच को जब्त कर लिया. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है. अवैध शराब बिहार में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब पिकअप वाहन का पीछा किया तब वाहन पलट गया. वाहन पलटने के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गए. बता दें कि जब्त वाहन में आगे बिहार का नंबर लगा हुआ है जबकि पीछे लगा नंबर प्लेट झारखंड का है. उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद शराब और पिकअप वाहन को जब्त कर हजारीबाग ले आई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2MueXGS
0 comments: