
महोबा में तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक 60 साल के वृद्ध व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में घायल को झांसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस तहरीर के आधार पर तीनों अज्ञात युवकों की तलाश में जुट गई है.घटना महोबा के कबरई थाना स्थित प्रेम इंफ्राटेक्चर ग्रेनाइट दुकान के पास की है. बताया जा रहा है कि घायल हरिलाल शुक्ला कमीशन पर गिट्टी लोडिंग का काम करता है. वह घर जा रहा था.तभी यह हमला हुआ. घायल हरिलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले गिट्टी लोडिंग को लेकर मंडी के कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हो गया था.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Nqx1CX
0 comments: